आवाज ए हिमाचल
हमीरपुर। कहते हैं जिस व्यक्ति में कुछ करने का जज्बा हो तो वह अपनी मंजिल पाने के लिए किसी भी चुनौती का सामना करने से पीछे नहीं हटता। इसी कहावत को हमीरपुर मुख्यालय से नजदीकी क्षेत्र गांव खैडा के युवक विक्रांत चंदेल (25) पुत्र प्रवीण चंदेल ने सार्थक कर दिखाया है। जापान की रिकेन यूनिवर्सिटी ने उसे यहां से पीएचडी करने बारे चयनित किया है। जिसके चलते रिकेन यूनिवर्सिटी द्वारा 5 वर्ष का स्टडी वीजा भी उसे भेजा गया है। उसकी सिलैक्शन बायोलॉजी क्षेत्र में पीएचडी के लिए हुई है।
विक्रांत के पिता प्रवीण चंदेल बी.एस.एफ. से सेवानिवृत्त हैं और माता मोनिका चंदेल गृहिणी हैं। विक्रांत ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने दादा स्व रत्तन चंद, अपने पिता प्रवीण चंदेल, माता मोनिका और अपने अध्यापकों को दिया है। विक्रांत 20 मई को जापान के लिए रवाना होगा।