आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
27 अप्रैल।आयशर स्कूल के विद्यार्थियों ने परवाणू के एक पार्क की दीवार पर वॉल पेंटिंग की।इस दौरान यहां से गुज़रने वाले हर व्यक्ति ने आयशर स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई जा रही वॉल पेंटिंग की जम कर सराहना की।आयशर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जिस पार्क की वॉल पेंटिंग की है,वे परवाणू के सेक्टर तीन में स्थित है।इस मौका पर आयशर स्कूल के लगभग 20 से 25 विद्यार्थी एवं स्कूल शिक्षक मौजूद रहे।वहीं आयशर स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा “नीट इंडिया-क्लीन इंडिया-ब्यूटीफुल इंडिया” मुहीम बारे भी लोगों को जागरूक भी किया।
आयशर स्कूल की शिक्षिका रूचि शर्मा ने बताया कि सेक्टर तीन स्थित यह एमसी पार्क आयशर स्कूल द्वारा मेंटेनेन्स के लिए टेक ओवर किया गया है।उन्होंने कहा कि समय समय पर स्कूल प्रशासन एवं विद्यार्थी इस पार्क के सौंदर्यकरण के लिए कुछ ना कुछ गतिविधियां चलाते रहते है।रिचा शर्मा ने कहा कि इस एक्टिविटी में स्कूल के 9वीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र छात्राएं हिसा लेते है।रूचि शर्मा ने बताया कि सभी बच्चे इस एक्टिविटी को खूब एन्जॉय करते हैं,जो एक बढ़िया बात है।
उधर, आयशर स्कूल के प्रधानाचार्य दिपक सिंघी ने कहा कि स्कूल केवल अपने केंपस में ही हर प्रकार की एक्टिविटी नहीं करता,बल्कि स्कूल प्रशासन समाज व प्रशासन के साथ जुड़कर स्कूल के बाहर भी ऐसी कई तरह की ड्राइव चलाता है। दिपक सिंघी ने कहा कि हमें और हमारे स्कूल प्रबंधन को गर्व है कि कुछ ना कुछ एक्टिविटी कर स्कूल सभी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करता है।