आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
27 अप्रैल।उद्योग संघ द्वारा परवाणू के सेक्टर पांच में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस मौके पर कंपनी में कार्यरत कर्मियों एवं वालंटियर्स ने सेक्टर पांच की नालियों की सफाई की तथा सड़क व रास्ते पर गिरे कचरे को भी ।यहां बता दे कि परवाणू उद्योग संघ में शामिल सभी औद्योगिक इकाईयो द्वारा कई वर्षों से नीट इंडिया क्लीन इंडिया का अभियान चलाया जा रहा है, और इसके साथ ही लोगों को सफाई व्यवस्था बारे जागरूक भी किया जा रहा है।परवाणू इन दिनों डायरिया जैसी गंभीर बीमारी को चपेट में है और डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचने के कई प्रयास किए जा रहे हैं,ऐसे में उद्योग संघ व औद्योगिक इकाई द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान परवाणू शहर के लिए रामबाण का काम करेगा।परवाणू उद्योग संघ समय समय पर समाज व राष्ट्र हित के लिए कार्य करता रहता है, चाहे वे रक्तदान शिविर डोनेशन केम्प हो या अन्य सेवा का कार्य हो।
उधर,नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वार्ड 6 के पार्षद ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि क्षेत्र को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही उनका मुख्य मकसद है।