आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर
01 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई।बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार कुशल प्रशासन का प्रमाण देते हुए उन्नति और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो ग्रीन पंचायतें बनाने का निर्णय लिया गया है,जिसमें सौर ऊर्जा, स्वच्छ जल,आधुनिक व व्यवस्थित भवन तथा सड़क निर्माण,अच्छी निकासी व्यवस्था इत्यादि से परिपूर्ण सुविधाएं होंगी,जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में “हरित हिमाचल समृद्ध हिमाचल” परियोजना के तहत हरित हाइड्रोजन एवं अमोनियम परियोजना के अंतर्गत प्रदेश में 4000 करोड रुपए से अधिक का निवेश तथा 3500 से अधिक रोजगार सृजन का भी लक्ष्य रखा है।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि इसके अलावा यह भी लक्ष्य रखा गया है कि हिमाचल को 31 मार्च 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने का अक्षय भी पूरा कर लिया जाएगा तथा राजीव गांधी स्टार्टअप योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत परिवहन विभाग के माध्यम से ई-टैक्सी योजना की शुरुआत की है। ई-टैक्सी योजना बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ हिमाचल प्रदेश को प्रदूषण मुक्त व हरित राज्य बनाने में कारगर साबित होगी। इसका प्रथम चरण पूरा कर लिया गया है और इसका दूसरा चरण भी शुरू कर दिया गया है।चौहान ने यह भी कहा कि खेती-बाड़ी बागवानी से ही संबंधित प्रदेश में कई ऐसे कृषि संस्थान अभी शुरू किए गए हैं, जिनसे जहर मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहन तथा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे अभी तक लगभग 36,000 किसान लाभान्वित हो चुके हैं।चौहान ने अंत में कहा कि प्रदेश सरकार “जो कहा वह पूरा किया” की नीति पर स्थिर रहते हुए सरकार ने जो गारंटियां जनता को दीं वे पूरी कीं। इसके अलावा प्रदेश को शिक्षा कृषि पर्यटन के क्षेत्र में भी बहुत प्रगति दिलवाई है।