आवाज़ ए हिमाचल
20 मार्च।आईटीआई शाहपुर में बुधवार को’वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे’ मनाया गया।इस दौरान शाहपुर सिविल अस्पताल के डेंटल सर्जन डॉक्टर नरेंदीप आशुतोष ने विशेष रूप से मौजूद रहे।आईटीआई प्रिंसिपल चैन सिंह ने सिविल अस्पताल से आए डॉक्टर व अन्य सदस्यों का स्वागत किया।डॉक्टर नरेंदीप आशुतोष ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के बारे विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि हर साल 20 मार्च को पूरी दुनिया में ‘वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे’ मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ओरल हेल्थ को लेकर जागरूक किया जा सके।उन्होंने कहा कि इस दिन जगह जगह शिविर व कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ओरल हेल्थ बारे विस्तार से जानकारी दी जाती है।इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं को दांतों की साफ सफाई व विभिन्न बीमारियों बारे भी बताया।उन्होंने कहा कि मसूड़े और दांतों की साफ-सफाई बेहद जरूरी है।क्योंकि जिसे आप छोटी बात समझकर इग्नोर कर देते हैं,वह कब भयंकर बीमारी का रूप ले ले किसी को नहीं पता है।ओरल हेल्थ एक इंसान के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपका ओरल हेल्थ खराब होगा तो दूसरी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है।आज के समय में अधिकतर लोग दांत और मसूड़े की बीमारियों से जूझ रहे हैं। जिसके कारम कई सारी बीमारियां भी होने का खतरा बढ़ जाता है।बैड ओरल हेल्थ दांत को कमजोर करने के साथ-साथ मसूड़े भी खराब कर देती है। कई सारी स्टडी में इस बात का खुलासा किया है कि ओरल हेल्थ पर पूरी सेहत टिकी हुई है।इस मौका पर एमएचएस अजमेर सिंह,डेंटल हाइजीनिस्ट अभिषेक पठानिया,आईटीआई का स्टाफ व कई प्रशिक्षु मौजूद रहे।