आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
29 फ़रवरी।नागपुर (महाराष्ट्र) में हो रहे रही 72वीं ऑल इंडिया पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर में हिमाचल पुलिस महिला हैंडबॉल टीम पहली बार हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।टीम मैनेजर Dy SP राजीव मेहता तथा असिस्टेंट टीम मैनेजर SI अरविंद बेदी की अगुवाई में हिमाचल पुलिस (महिला) हैंडबॉल टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।हिमाचल महिला पुलिस हैंडबॉल टीम को यहां तक पहुंचाने में में सीनियर टीम कोच बलबीर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है तथा उनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।उनके साथ असिस्टेंट टीम कोच सुरेश कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।क्वार्टर फाइनल मैच मणिपुर पुलिस के साथ खेला गया,जिसमे मणिपुर टीम ने 22/19 के स्कोर से हिमाचल टीम को पराजित किया। हिमाचल की तरफ से सैलजा ने 06, प्रगति ने 05,रंजना ने 03 और अनीता ने 02,रचना ने 01 तथा साक्षी ने 02 गोल मारे।हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू बधाई के पात्र हैं,जिन्होंने पहली बार हिमाचल पुलिस महिला हैंडबॉल टीम को ऑल इंडिया खेलने का मौका दिया,जिसके फलस्वरूप महिला हैंडबॉल टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके क्वार्टर फाइनल तक खेला।।