आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
19 फरवरी।सामान्य वर्ग संयुक्त मंच तथा स्वर्ण संगठनों के द्वारा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत तथा देवभूमि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता में निकली गई अन्न त्याग तिरंगा यात्रा सोमवार को जुखाला पहुंची।जितेन्द्र राजपूत ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि यह अन्न त्याग तिरंगा यात्रा 14 फरवरी को कुल्लू से चली थी और सड़क मार्ग से करीब 240 किलोमीटर का सफर तय कर 22 फरवरी को शिमला पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा मुख्य तीन मांगो को लेकर निकाली जा रही है। जिसमे स्वर्ण आयोग का गठन एक्ट के रूप में लागू करवाने,आयुर्वैदिक खेती भांग,अफीम इत्यादि को करने की स्वीकृति बिना भेदभाव के हिमाचल के प्रत्येक किसान को देने तथा ई डल्यू एस को केंद्र सरकार के आदेश की तर्ज में बिना किसी छेडछाड़ कर लागू करने, जिसमे 5 एकड़ कृषि योग्य जमींन तथा 8 लाख की वर्षीय आय शामिल हो या फिर स्वर्ण परिवारों को ओबीसी में शामिल किया जाए। इन सभी मांगो को लेकर यह यात्रा निकाली गई है।जितेन्द्र राजपूत ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने व उनके साथ देवभूमि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर ने अन्न त्याग किया है,वे दिन में मात्र एक बार खाना खाते है और पानी के सहारे ही चल रहे है। यदि सरकार ने 22 फरवरी तक इन मांगो को मान लिया तो वे सरकार का जोरदार स्वागत करेंगे,अन्यथा 22 फरवरी को पूरे हिमाचल से स्वर्ण लोगों के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे तथा इसके बाद वह पूरी तरह से अन्न का त्याग कर आमरण अनशन शुरू कर देंगे।उन्होंने बताया कि उनकी इस यात्रा को हिमाचल प्रदेश के सभी राजपूत स्वर्ण सभाए संगठनो का सहयोग मिला है।