आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,चंबा
09 फरवरी।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के विधानसभा क्षेत्र में सरकार गांव के द्वार लगाएंगे।मुख्यमंत्री का चंबा ज़िला में यह पहला सरकार के गांव कार्यक्रम है।सुक्खू इससे पहले कांगड़ा ज़िला में दो जगह सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में शिरकत कर चुके है।मुख्यमंत्री का यह दौरा लोक सभा चुनावों से भी जोड़ा जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह प ठानिया के आग्रह पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भटियात विधानसभा क्षेत्र को कई अहम सौगातें दे सकते है।सूत्रों के मुताबिक शनिवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र को जल शक्ति विभाग का अपना मंडल कार्यालय मिल सकता है।इसके अलावा डीएफओ कार्यालय,सिविल कोर्ट व पर्यटन की दृष्टि को देखते हुए भी घोषणाएं ही सकती है।कई स्कूल का दर्जा बढ़ने संग सड़कों के निर्माण की भी घोषणाएं ही सकती है।मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है।यह कार्यक्रम भटियात के मुख्यालय चुवाडी में हो रहा है।कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।अहम यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खुद लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निपटारा भी करेंगे। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भटियात विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान 48 करोड़ 75 लाख की धनराशि के विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे।उपायुक्त ने बताया कि प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री 3 करोड़ 37 लाख 76 हजार से निर्मित विधानसभा क्षेत्र भटियात के सरना,सलोह,चुलारी और तहसील भटियात के साथ लगते गांव के लिए जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ जल आपूर्ति योजना का तथा नाबार्ड के तहत अपर व लोअर वडिंगी की उठाऊ जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे।इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री 45 करोड़ 38 लाख धन राशि की विभिन्न योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।मुख्यमंत्री भटियात के समोट और अन्य साथ लगते गांवों की ग्रेविटी वाटर सप्लाई स्कीम की पाइप जल योजना व राजैन-सरोगा कुहल की री-मॉडलिंग और संवर्द्धन की आधारशिला रखेंगे।इसके साथ जतरून,त्रिमठ और सलोह गांव में तथा ग्राम पंचायत सिहुंता के मोतला में बाढ़ सुरक्षा कार्य की लिए आधारशिला रखेंगे।चुवाड़ी कस्बे की जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण और संवर्धन की तथा शाहपुर सिहुंता जोत चंबा मार्ग के चुवाड़ी में कालीघार भूस्खलन आपदा की रोकथाम के लिए भूस्खलन शमन उपायों की आधारशिला रखेंगे व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सिहुंता जोलना खास सड़क के उन्नयन के लिए आधारशिला रखेंगे।उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चुवाड़ी हेलीपैड में दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे और 3 बजे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।