आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल लदवाड़ा में बुधवार को 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 9वीं के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। स्कूल के सभी छात्र- छात्राओं ने 10वीं के बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी, जबकि अध्यापकों ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या अनुराधा राणा ने बच्चों को अपनी मेहनत के बल पर तरक्की करने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि जीवन में एक उद्देश्य बनाना जरूरी होता है। कक्षा दसवीं के बाद सभी बच्चों को अपने जीवन के उद्देश्य के लिए मेहनत करनी है। जीवन में कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता है।
इस अवसर पर तनिष्क को मिस्टर फेयरवेल तथा कनिष्का को मिस फेयरवेल चुना गया। इसके साथ बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर का अवार्ड मिस्टर तनिष को दिया गया।