आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
08 फरवरी।अयोध्या धाम में बने नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के लिए जिला सोलन के परवाणू से लगभग चालीस लोगों का एक दल रवाना हुआ।अयोध्या धाम जाने वालों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक,विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर पूरे हिमाचल प्रदेश से अयोध्या धाम जाने के लिए लगभग 1200 के करीब लोग रवाना हुए हैं।
सोलन जिला से विभाग सेवा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद मनोज कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक कुनाल शर्मा,जिला धर्म यात्रा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद बंसी बाबा,जिला मंत्री बलवंत भटी,जिला सह मंत्री विश्व हिन्दू परिषद मोहन लाल,जिला सेवा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् राजेंद्र राणा,जिला सत्संग प्रमुख बजरंग दल तारा दत्त,विभाग सयोजक संजीव परशर,पवन व कई कार्यकर्ता शामिल है।बता दें बीते दिनों हुई अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसमें पुरे भारत एवं विदेशों में भी रहने वाले लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। उस दौरान हिमाचल के केबिनेट मंत्री व विधायक भी अयोध्या धाम पहुंचे थे।इस दौरान जिला धर्म यात्रा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद बंसी बाबा ने कहा की जिला सोलन एवं परवाणू से लगभग चालिस के करीब श्रद्धालु अयोध्या धाम गए हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें अयोध्या धाम से निमंत्रण मिला था,जिस के आधार पर सभी अयोध्या जा रहे हैं।बंसी बाबा ने बताया कि यह सभी विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं।