आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
04 फरवरी।एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने शनिवार को नूरपुर में नशे के दो सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की।मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि पहले मामले में नारकोटिक्स टीम ने जिला नूरपुर के बासा वजीरा में एक बाइक सवार से 151 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने आरोपी अभय चौधरी निवासी कंडी उम्र 25 वर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम में एचसी अंकुश,एचसी दीपक,आरक्षी योगेश,आरक्षी सुमित शामिल रहे। दूसरे मामले में नारकोटिक्स टीम ने डमटाल के हिल टॉप मंदिर के पास एक बाइक सवार से 29.30 ग्राम हीरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।आरोपी गुरदीप राज निवासी गुरदासपुर उम्र 33 वर्ष के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। टीम में एएसआई करतार,एचसी रॉकी,एचएचसी मनोहर,एचएससी संजय शामिल रहे। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार प्रयासरत है।उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की।