राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा में वर्ल्ड वेटलैंड डे 2024 का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मुनीश कोहली,शाहपुर

02 फरवरी।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा में उपयुक्त प्रौद्योगिकी केंद्र शाहपुर व हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद शिमला के सौजन्य से वर्ल्ड वेटलैंड डे 2024 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक रेनू जसवाल और जिला विज्ञान पर्यवेक्षक मंजू महाजन की देखरेख में हुआ।
कार्यक्रम में आदर्श भूमि और मानव भलाई विषयों पर विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थीयों की पेंटिंग प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता हुई तथा आदर्श भूमि के क्षेत्र की सफाई करवाई गई।पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर विंग और जूनियर विंग के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वेटलैंड से संबंधित अधिकारियों ने उसके संरक्षण और मानव कल्याण पर विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।पाठशाला के प्रधानाचार्य ने स्कूल के विद्यार्थियों को आदर्श भूमि बारे बताया और अधिकारियों का धन्यवाद किया।उन्होंने विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया व बच्चों को मिठाईयां वितरित की।कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुगलाडा के प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया तथा बच्चों को वेटलैंड के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 10 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।सीनियर वर्ग की
पेंटिंग प्रतियोगिता में विभूति टीपीएस चलबाड़ा प्रथम,पीयूष डीएवी छिंदवाड़ा दूसरे व अंशिता एसएसएस गुगलाडा तीसरे स्थान पर रही।
जूनियर वर्ग में नितिन प्रथम,अवनि द्वितीय व वंशिका तृतीय स्थान पर रही।ऐसे ही भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी,सरगम ​​,आकृति शर्मा , अंबिका,आशीष कुमार,विजेंद्र विजेता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *