आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। “द हंस फाउंडेशन” के भवारना ब्लॉक मोबाइल मेडिकल यूनिट 3 की टीम ने गांव भौरा में निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
कैम्प के दौरान ग्राम भौरा से 168 लोगों को निशुल्क उपचार व नेत्र संबन्धी जांच परिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं, जिसमें 98 लोगों को चश्मे दिए जाएंगे और 12 लोगों को सर्जरी के लिए रेफर किया गया है। गांव वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी को निशुल्क दवाइयां दी गईं एवं 117 लोगों के शुगर, रक्तचाप आदि के निशुल्क टैस्ट भी किए गए।