पालमपुर: सपड़ुल पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन 

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। विकासखंड सुलह स्थित भेडुमहादेव के अधीन आते ग्राम पंचायत सपड़ुल में मंगलवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान जोबन सिंह गुलेरिया ने की। सर्वप्रथम उन्होंने सभी पंचायत निवासियों का ग्रामसभा में आने पर बहुत-बहुत धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी कहा कि आमूमन जब भी कोई कोरम या ग्रामसभा होती है तो बहुत कम संख्या में लोग पंचायत कार्यालय में आते हैं। यह खुशी की बात है कि हमारी ग्रामसभा में बहुत से लोग आए हैं। उन्होंने पंचायत में हुए व हो रहे कार्यों के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में वार्ड नंबर एक में बावड़ी बनाई गई, उसमें टीन डाली गई और टाइलें भी लगाई गई हैं। पंडोइया बस्ती में 100 मीटर एम्बुलेंस रोड बनाया गया, 13 सोलर लाइटें लगाई गईं और 12 चेक डैम भी बनाए गए। 22 चेक डैम कड़ाहू वाले नाले में लगाए गए हैं । सपड़ुल में एक तालाब की साफ सफाई करवाई गई है। वार्ड नंबर 2 में बेंच लगाए गए, 14 लाइटें लगाई गईं। किशोरी लाल के घर के पास नाली का काम अभी चल रहा है।

माधो राम का और शंभू राम का डंग्गे का काम शुरू होने वाला है। पटवाग में वार्ड नंबर तीन में बेंच लगाए गए, लाइटें लगाई गईं। तालाब की सफाई की गई और तालाब में 121 बैग सीमेंट से आरसीसी भरवाई गई। लींझन बस्ती में पक्का रास्ता बनाया गया। वार्ड नंबर 4 में राजेश की गाय का शैड का कार्य शुरू है और वहां पर बावड़ी भी बनाई और साफ सफाई भी की गई साथ ही वहां टाइलें भी लगाई गईं। तुलसीराम को घर में शौचालय के लिए 12,000 रुपए देकर शौचालय बनवाया गया। साथ ही वार्ड नंबर 4 में बेंच व लाइटें भी लगाई गईं। पक्का रास्ता बनाया गया। श्मशानघाट की सड़क बनाई गई। वार्ड नंबर 5 में बेंच लगवाए गए, लाइटें लगवाई गईं, दो एंबुलेंस रोड बनाए गए, श्मशानघाट बनाया गया और सुकाड़ खंड्ड में क्रेट का काम शुरू होने वाला है। इस दौरान उपप्रधान बलवंत सिंह, जी आर एस रविन्द्र कुमार और सभी वार्ड मेंबर्ज के साथ-साथ सपड़ुल पंचायत के निवासी मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *