आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। महिला एवम बाल विकास विभाग रैत के सौजन्य से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रजोल में वो दिन (मासिक धर्म) योजना के तहत वृत्त स्तरीय जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमे विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमारी, वृत्त सुपरवाइजर रवि कुमार , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरन, बिनता देवी, रमना देवी और सोनिका उपस्थित रहे। बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमारी ने उपस्थित किशोरियों को माहवारी के दौरान केसे अपने आप को स्वस्थ रखना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सुपरवाइजर रवि कुमार ने किशोरियों को जानकारी देते हुए बताया की इन स्पैशल दिनों में खाने पर विषेश ध्यान देने की जरुरत होती है तथा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आयरन युक्त भोजन लें। किशोरियों ने सलोगन लेखन प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, पहले पांच स्थान पर आने बाली बेटियों को सम्मानित किया गया। शिविर में 80 से किशोरियों ब स्कूल स्टॉफ ने हिस्सा लिया।