आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला बिलासपुर द्वारा सिद्ध चानों मंदिर दून के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया । जिसमें बिलासपुर जिला के पारंपरिक लोकनाट्य धाजा पर सात दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इसमें रूप लाल पार्टी दून, भगवान दास पार्टी वैहरन, विष्ण लाल पार्टी बड़गांव,प्रीतम एंड पार्टी मनन,विकास एंड पार्टी कोसरियां,प्रेम लाल एंड पार्टी कल्लर,सतीश एंड पार्टी बड़गांव, ने भाग लिया। सर्दी के मौसम में भी स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में विशेष रुचि दिखाई और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु इस तरह के कार्यक्रम करवाने के लिए भाषा विभाग का आभार व्यक्त किया। जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए विभाग प्रयासरत है । लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ साथ लोक कलाकारों को मंच प्रदान करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साल भर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं । इसी कड़ी में शीघ्र ही गुग्गा गाथा के संरक्षण ,संवर्धन हेतु जिला भर के गुगगा गाथा गाने वाले कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा।