आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने फरवरी माह में शुरू होने वाली बीएड की परीक्षाओं के लिए 52 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।
इसकी सूची जारी कर दी गई है। ये परीक्षा केंद्र राजकीय पीजी डिग्री काॅलेज बिलासपुर, राजकीय काॅलेज घुमारवीं, शिवा काॅलेज ऑफ एजुकेशन अब्धानी (पनोल), चम्बा काॅलेज, प्रियादर्शनी काॅलेज ऑफ एजुकेशन चुवाड़ी, हमीरपुर काॅलेज, नालंदा काॅलेज ऑफ एजुकेशन झनियारी, नादौन काॅलेज, स्वामी विवेकानंद काॅलेज ऑफ एजुकेशन तरक्वाड़ी (भोरंज), राजकीय डिग्री काॅलेज बड़सर, राज राजेश्वरी काॅलेज ऑफ एजुकेशन, छोरब (मनसुई), त्रिशा काॅलेज ऑफ एजुकेशन थेन, द्वारका दास मैमोरियल साई काॅलेज ऑफ एजुकेशन कल्लर नादौन, केएलबी डीएवी काॅलेज फॉर गर्ल्ज पालमपुर, नूरपुर काॅलेज, जनक राज महाजन बीएड काॅलेज गंगथ, वैष्णो काॅलेज ऑफ एजुकेशन गांव थपकौर (तहसील नूरपुर), डीडीएमपी काॅलेज ऑफ एजुकेशन सुग भटोली, मिनर्वा काॅलेज ऑफ एजुकेशन छंगराड़ा, क्षत्रिय काॅलेज ऑफ एजुकेशन कुरसैण इंदौरा, कांता काॅलेज ऑफ एजुकेशन छलवाड़ा, ढलियारा काॅलेज, शरण काॅलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमैन घुरकड़ी, ज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट ऑफ बैचलर एजुकेशन (गांव इच्छी) गग्गल, द्रोणाचार्य काॅलेज ऑफ एजुकेशन शाहपुर, राजकीय कालेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला, ए वन काॅलेज ऑफ एजुकेशन नूरपुर, एचपीयू रीजनल सैंटर खनियारा धर्मशाला, हिम इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन पौंडा, एचपीयू शिमला, आरकेएमवी शिमला, शिमला काॅलेज ऑफ एजुकेशन, शांति आल्या इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेडिंग इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन हरिदेवी, रामपुर बुशहर काॅलेज, राजगढ़ काॅलेज, पांवटा साहिब काॅलेज, दून इंटरनैशनल काॅलेज ऑफ एजुकेशन राजबन, पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश काॅलेज ऑफ एजुकेशन कालाअंंब, बीकेडी काॅलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमैन पांवटा साहिब, सोलन कॉलेज, अर्की काॅलेज, लक्ष्य इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन अर्की, हिमाचल काॅलेज ऑफ एजुकेशन नालागढ़ एट किशनपुरा, वैद्य शंकर लाल मैमोरियल काॅलेज ऑफ एजुकेशन कसौली, अम्ब काॅलेज, एसवीएसडी काॅलेज भटोली, जूपिटर काॅलेज ऑफ एजुकेशन, शिक्षा भारती बीएड काॅलेज और दौलतपुर चौक काॅलेज, वल्लभ काॅलेज मंडी व कुल्लू काॅलेज में स्थापित किए गए हैं।