आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। भितलू निवासी समाज सेवक सैंडी सिंह ने सरकारी हाई स्कूल भितलू के विद्यार्थियों को गत दिवस किताबें और बैग भेंट किए।
गौर रहे कि समाज सेवक सैंडी सिंह ने छठी से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई गवर्नमेंट हाई स्कूल स्कूल से ही की है। सैंडी सिंह कोई बड़े कारोबारी तो नहीं है वे धर्मशाला के कोतवाली बाजार में स्थित मिड टाउन नाम से एक रेस्टोरेंट चलाते हैं और गायन के क्षेत्र से पैसा कमाकर अपना जीवन यापन करते हैं। इससे पहले भी सैंडी सिंह इस तरह के समाजसेवा के कार्य करते आ रहे हैं। हाल ही में जब प्रदेश बरसात के समय भारी त्रासदी का शिकार हुआ तो समाज सेवक सैंडी ने आगे आकर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल पठानिया के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में राशि भेंट की थी।
इसके अलावा गायन के क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के चलते यह कई बड़े कार्यक्रमों में यह अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक इनकी आवाज के मुरीद हैं। हाल ही में शाहपुर में जब जिला स्तरीय दशहरा मेले का आयोजन किया गया तो इस दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैंडी सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया और शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया की मौजूदगी में प्रस्तुति देखकर सबका मन मोह लिया था। इस दौरान सभी दर्शक उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे।