आवाज ए हिमाचल
हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले खग्गल क्षेत्र में सेप्टिक टैंक में डूबने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि कंपनी ने ढक्कन की जगह टैंक के ऊपर बोरी लगाई थी जिसके कारण बच्चे की मौत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्चे की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मामला बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि खग्गल क्षेत्र से फोरलेन निकाला जा रहा है जिसकी जद में सेप्टिक टैंक आ रहा था।
सूत्रों के अनुसार सेप्टिक टैंक को खाली किया जाना था जिसके चलते ढक्कन खोलकर उसकी जगह बोरी लगा दी गई थी। सात साल का बच्चा दौड़ता हुआ सीधा सेप्टिक टैंक में जा गिरा, क्योंकि उसे टैंक के ऊपर बोरी होने का आभास ही नहीं हो पाया। सेप्टिक टैंक में गिरने से बच्चे की मौत हो गई। हालांकि बच्चे को टैंक से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बाद में मृतक के परिजनों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ लापरवाही करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि टैंक में डूब कर सात वर्षीय बच्चे की मौत हुई है।