आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। महाराणा प्रताप पब्लिक विद्यालय सिहुवां में खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल चेयरमैन कर्नल एस एस राणा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
इस दौरान कक्षा केजी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की खेलों में भाग लिया। एसएस राणा ने प्रथम व द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम दे कर समानित किया।
इस अवसर पर एसएस राणा ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में मनोबल, नेतृत्व की भावना, प्रतिस्पर्धा ,आत्म अनुशासन जैसे कई गुणों का विकास होता है, जो कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।