आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के अंतर्गत थुरल में रोटरी अस्पताल मरंडा की ओर से आंखों का निशुल्क चैकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. के एस शर्मा ने की। इस मौके पर 207 मरीजों की आंखों का चैकअप किया गया, जिसमें 35 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए।उनको रोटरी आई अस्पताल मरंडा में ऑपरेशन के लिए बुलाया गया।
इस कैंप में आस पास की पंचायतों से बहुत से लोगों ने अपनी आंखों की निशुल्क जांच करवाई। दवाइयां भी निशुल्क बांटी गईं। 98 वर्षीय मनोहर लाल ने भी अपनी आंखों की जांच करवाई और कहा कि ऐसे कैंप हमेशा लगते रहने चाहिए ताकि हम जैस बुजुर्ग लोगों को हमारे घर पर ही यह सुविधा मिल सके।
रोशन रैना ने कहा कि हम डॉ. सुधीर सलोत्रा डायरेक्टर रोटरी आई अस्पताल मरंडा और राघव शर्मा जीएम रोटरी आई अस्पताल मरंडा का आभार प्रकट करते हैं, जिनकी बदौलत निशुल्क आई चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। रैना ने कहा कि रोटरी आई अस्पताल वाले समय समय पर ऐसे चैकअप कैंप लगाते रहें।