आवाज ए हिमाचल
शाहपुर। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने जिला काँगड़ा की समस्त कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है और सभी पदाधिकारियों को भार मुक्त कर दिया।
राजीव राणा ने कहा कि जो पदाधिकारी संगठन के लिये समय नहीं दे सकते और संगठन का इस्तेमाल केवल रुतबे के लिये करे, ऐसे सदस्यों को भार मुक्त कर देना उचित और पार्टी हित में है। प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने कहा कि कांगड़ा जिला की इकाई एक लंबे समय से निष्क्रिय चल रही थी और बार-बार भाग करने के बावजूद संगठन के पदाधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। राजीव राणा ने बताया कि प्रदेश के निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह नये ऊर्जावान लोगों को मौका मिलेगा।
राणा ने कहा कि काँगड़ा जिला प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, और हमें यहाँ मेहनत भी सबसे ज्यादा करनी पड़ती है 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें प्रदेश की चारों सीट पर दिन-रात मेहनत करनी होगी, ताकि हमारे चार सांसद चुनाव जीत कर हिमाचल की उन्नति में सहयोग दें। राणा ने कहा कि जल्द ही नई कार्यकारिणी को तैयार किया जायेगा, ताकि आगामी चुनाव में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रहे।