आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचली लोक गायक सतीश ठाकुर का एक और नया ‘खाली बटुआ’ जल्द ही रिलीज होगा। सतीश ठाकुर ने बताया कि ‘खाली बटुआ’ गाने का विमोचन शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया जल्द ही करेंगे।
इस गाने को बैजनाथ के अनिल सकोश ने लिखा है, जिसे डॉक्टर सतीश ठाकुर ने आवाज दी है। गाने का फिल्मांकन धर्मशाला की सुंदर वादियों में किया गया है। सीपी स्टूडियो शाहपुर के मालिक शुभम की ओर से इस गाने को संगीतबद्ध किया है। इस गाने को डॉक्टर सतीश ठाकुर ने एक नाटी के रूप में प्रस्तुत किया है और इस नाटी में जिला कांगड़ा की समृद्ध संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया गया है।
सतीश ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार उनके बाकी गानों को दर्शकों का प्यार मिलता रहा है ठीक उसी प्रकार इस गाने को भी वह अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले डॉक्टर सतीश ठाकुर दर्जनों गाने हिमाचली लोक संगीत की माला में पिरो चुके हैं। विशेषकर उनकी गाई नाटी हर समारोह में सुनी जा सकती है। डॉक्टर सतीश ठाकुर के गाने ‘गड्डी रोक वे ड्राइवरा’, ‘फौजिया मेरेया’, ‘नारायण सिंह निक्का देया’, ‘भेड़ा देआ पुहाला’, ‘छोटू राम ड्राइवरा’, ‘नानू गोरेया आया’, ‘आया वो जिंदें बरसाला’, ‘पाई जा घारे दा फेरा’ और ‘मां कुनाल पथरी’ आदि गाने गा चुके हैं। उनके है गाने को दर्शकों को काफी पसंद किया जाता है।