विधानसभा चुनावों के दौरान लगभग 450 मकानों को पक्का करवाने में सहयोग का किया है वायदा
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। यूं तो आम चुनावों में नेता बहुत बड़े बड़े वायदे करते भले ही उनमें उसे पूरा करने का मादा ना।वायदों की इसी फेरहिस्त में ऐसा ही वायदा विधानसभा चुनावों के दौरान नूरपुर से विधायक बने रणबीर सिंह निक्का ने विधानसभा में कच्चे मकानों को पक्का करने का किया था।यही कारण है कि विधानसभा चुनावों में नूरपुर की जनता ने उन्हें लगभग 18हजार से ज्यादा मतों से जीत का स्वाद चखाया।यूं तो चुनावों से पहले किये वायदे मात्र शिगूफे से ज्यादा नही होते और अमूमन चुनाव जीतने के बाद वायदे हवा हो जाते है लेकिन नूरपुर से विधायक बने रणबीर सिंह निक्का अपने वायदों को लेकर कुछ ज्यादा ही संजीदा है।यही कारण है कि विधायक बनने के एक साल बाद ही वो लोगों के मकान बनाने में उनका सहयोग कर रहे है।इसी कड़ी में आज विधायक ने नागावाड़ी में सात परिवारों को घर बनाने की सामग्री भेंट की।
मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा के अंतर्गत जिन गरीब परिवारों को मकान की ग्रांट नहीं मिली है तथा अपना प्रयास करते हुए मकान बनाने का कार्य शुरू किया है उनके सहयोग के लिए वो मौके पर पहुंचकर उन्हें मकान बनाने की सामग्री भेंट कर रहे है जिसमें यहां सात परिवारों को सामग्री दी गई है।
निक्का ने कहा कि अब तक हम लगभग 450 मकानों को पक्का करवाने में लोगों की मदद कर चुके हैं तथा वायदे के मुताबिक धीरे-धीरे 5 वर्षों में सभी मकानों को पक्का करवाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के वायदे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह नूरपुर में मेडिकल कॉलेज लाने के लिए वचनबद्ध है तथा इसके लिए विधानसभा सत्र में भी इस पर आवाज उठाई थी।उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों से प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बन पाई लेकिन वो अपने प्रयासों में कमी आने देंगे और जनता की भलाई के लिए इस विषय पर केंद्र के सामने भी अपनी बात को पुख्ता तरीके से रखेंगे।