आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय नूरपुर के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह व राजकीय महाविद्यालय रिड़कुमार के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह पठानियां मुख्यतिथि रहे। डॉ. सतीश ठाकुर ने सभी गणमान्यओं का मंच से स्वागत किया। इसके बाद रोवर्स एंड रेंजर्स, एनएसएस, सीएससीए व खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।
खेलकूद विभाग का दायित्व निर्वहन कर रहे प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में 100,200,400,800 मीटर दौड, ऊँची कूद, लम्बी कूद, भाला फ़ेंक, डिस्कस थ्रो, गोला फ़ेंक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को मेडल देकर समान्नीत किया गया। उन्होंने कहा कि पुरुष वर्ग में पंकज व महिला वर्ग में सिमरन ने सर्व- श्रेष्ठ खिलाड़ी का स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ मीनाक्षी दत्ता ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जिसमें शरीर के साथ-साथ मन भी शुद्ध होता है। विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक व गैर शिक्षक मौजूद रहे।