आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। बैंकों से कर्ज लेने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। आरबीआई ने जो नियम तय किए हैं, उसमें कर्ज देने
वाले बैंकों के लिए बड़ा झटका है। दरअसल, पहली दिसंबर से देश में कई नए बदलाव हुए हैं, जिनमें एक बदलाव बैंकों द्वारा दिए गए कर्ज से जुड़ा हुआ है। इस बदलाव में हालांकि कर्जदारों के लिए तो राहत है, लेकिन कर्ज देने वाले बैंकों के लिए एक तरह से झटका भी है।
जानकारी के अनुसार आरबीआई का नया नियम कहता है अगर किसी भी व्यक्ति ने बैंक से कर्ज लिया है और उसकी पूरी पेमेंट कर दी है, लेकिन कर्ज के दौरान आपने जो डाक्यूमेंट्स या दस्तावेज बैंक में जमा करवाए थे, अगर उन्हें पूरा लोन चुकाने के बाद भी बैंक देने में मना करता है, तो संबंधित बैंक पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना हर महीने बढ़ता जाएगा। यानी कि बैंक को प्रतिमाह 5000 रुपए जुर्माना अदा करना होगा। यह नया नियम पहली दिसंबर, 2023 से लागू हो गया है। आरबीआई इस संबंध में पहले ही बता चुका है।
सचेत रहें ग्राहक
ग्राहकों को आरबीआई के नए नियम के बारे में जागरूक होना बेहद जरूरी है। यदि आपने भी बैंक से लोन लिया है और उसकी पूरी पेमेंट कर दी है, तो कर्ज लेते वक्त जो दस्तावेज आपने जमा करवाए हैं, उन्हें जरूर वापस लें। अगर बैंक इसमें आनाकानी करते हैं, तो इसकी शिकायत करें।