आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। उत्तराखंड में फंसे टनल में मजदूरों का मामला हर किसी के जेहन में है। सत्रह दिनों की कड़ी मेहनत के बाद किस तरह इन 41 मजदूरों ने खुले आसमान का दीदार किया था।अब इस तरह की टनल का निर्माण विभिन्न परियोजनाओं के तहत जहां पूरे देश मे हो रहा है वहीं हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नही है।
इसी को लेकर आज नूरपुर दौरे पर आये लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से जब प्रदेश में बन रही टनल्स की सुरक्षा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस तरह के मामलों को लेकर संजीदा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां कालका-शिमला, कीरतपुर-कुल्लू-मनाली सड़क निर्माण हो या फिर पठानकोट-मंडी फोरलेन सड़क निर्माण हो इन सभी सड़कमार्गों पर टनलों का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों को पहले से निर्मित टनलों के साथ निर्माणाधीन टनलों के सेक्युरिटी ऑडिट को लेकर कहा गया है जिससे अगर कहीं कोई ज्वलन्त मामला सामने आता है तो उसकी समय पर मुरम्मत की जा सके, ताकि भविष्य में किसी हादसे की नौबत न आये।