आवाज ए हिमाचल
19 जनवरी। जिला कुल्लू में पक्षी की मौत का पहला मामला सामने आया है जिससे क्षेत्र में डर का माहौल पैदा हो गया है। जानकारी के अनुसार शमशी वर्कशाप एरिया में 4 कौए,3 मैंना की मौत हुई है।स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पशुपालन विभाग को दी है और पशुपालन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर रवाना होगी है जहां यह टीम मृत पक्षी का सैंपल लेंगे।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कुल्लू डॉक्टर संजीव नड्डा ने बताया कि जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 8 किलोमीटर दूर शमशी के पास वर्कशॉप एरिया में वन विभाग की कॉलोनी के पास शमशी वर्कशाप एरिया में 4 कौए,3 मैना की मौत हो गई है और पशुपालन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए हैं और जांच के लिए भेज दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की रिपोर्ट करीब 4 या 5 दिनों के बाद मिलेगी उसके बाद ही इनकी मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।