इंद्रपुरी आईटीआई गढ़ जमूला के मैदान में दूसरा वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना के अंतर्गत इंद्रपुरी आईटीआई गढ़ जमूला के मैदान में युवा क्लब गढ़ बसदी के सौजन्य से सुपर 8 दूसरा वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया। दस दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 31 टीमें भाग ले रही हैं।क्लब की ओर से विजेता टीम को 11000 रुपए व उपविजेता टीम को 5100 रुपए इनाम के रूप में दिए जाएंगे। सुलह विधानसभा क्षेत्र को नशा खोरी से मुक्त करने के एक अभियान का लक्ष्य लिए संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा बहुत से खेल प्रशंसक उपस्थित थे। राहुल कुमार प्रधान युवा क्लब गढ़ बसदी व उनकी टीम द्वारा मुख्यातिथि का आभार व्यक्त किया गया।इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य नशाखोरी से बच्चों को बचाना तथा उनमें खेलकूद की भावना को जागृत करना है।
इस अवसर पर संजय चौहान ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है। बेरोज़गारी के चलते इस प्रकार की खेलकूद प्रतिस्पर्धा से युवाओं के मनोबल में वृद्धि होती है। वे उत्साहित रहते हैं तथा अपनी नकारात्मक ऊर्जा को खेलकूद प्रतिस्पर्धा से सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा की सुलह विधानसभा क्षेत्र का दुर्भाग्य रहा है कि भाजपा के विधायक ने शिक्षा, खेलकूद एवं विधानसभा में प्रगति के नाम पर कुछ भी नहीं किया ना तो इस प्रकार के आयोजनों के लिए खेलकूद मैदान की व्यवस्था करवाई और ना ही कोई खेल कूद संस्थान बनवाया गया, लेकिन यह मेरा प्रण है कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में एक बड़े से मैदान का प्रावधान करवाया जाएगा, जिसमें हर प्रकार के खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा।
इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है। अतः जल्द ही एक बहुत बड़े सिंथेटिक ग्राउंड की व्यवस्था सुलह विधानसभा क्षेत्र में कर दी जाएगी।