आवाज़ ए हिमाचल
जोगिंदरनगर। पद्धर उपमंडल की ग्राम पंचायत भड़वाहण के गांव मरगलू में आगजनी की घटना सामने आई है। घटना में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य शादी के समारोह में शरीक होने गए थे। दो परिवारों की घर के भीतर रखी तमाम संपत्ति जल गई। आग लगने का कारण शॉट-सर्किट (Short Circuit) होना बताया जा रहा है। सडक़ सुविधा ना होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने को भरसक प्रयास किए, लेकिन पलभर में सबकुछ जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, मकान में सुंपती देवी पत्नी स्वर्गीय गुड्डू राम और चुनी लाल सुपुत्र भूप सिंह का परिवार रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान जितेंद्र कुमार कमांडो घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया और आगजनी की घटना की सूचना SDM पधर को दी। SDM पद्धर सुरजीत सिंह ने प्रभावित परिवारों को फौरी राहत जारी करते हुए हलका ग्रामीण राजस्व अधिकारी को नुकसान की रिर्पाेट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं।
प्रभावित परिवार के सदस्यों को ग्रामीणों ने अपने घर में पनाह दी है। वहीं, पद्धर प्रशासन की ओर से 5 हजार रुपए की नगद राशि व कंबल आदि प्रभावित परिवार को मुहैया करवा दिए गए।