आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। मंगलवार को कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी में मोहित चावला, भा0पु0से0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी की अध्यक्षता में वेलफेयर व मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रमेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी, प्रियंक गुप्ता, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी, फिरोज खान, उप मण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ, लखवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बददी (लीव रिजर्व), मुख्य लिपिक, समस्त प्रभारी थाना, चौकी, यातायात प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी सभासदो का स्वागत किया तथा जवानों के वेल्फेयर के कई मुददो का समाधान किया।
अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारिओं व प्रभारी थाना व चौकीयात को निर्देश दिए कि नशे के तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करें, इसके अतिरिक्त दिवाली त्योहार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने बारे जरुरी दिशा निर्देश दिए तथा दिवाली त्योहार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को ओर अधिक रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त जवान डयूटी पर तैनात करने बारे हिदायत दी गई। यातायात नियमों का उलंघन करने वाले विशेषकर बिना नम्बर प्लेट वाहन या जिनके नम्बर सही प्रकार से न पढे जा रहे हो, ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाने वालों, बिना लाईसैंस वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। अन्वेषण हेतू लम्बित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें।