हिमाचल: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, 387 पदों पर होगी भर्ती

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। हिमालयन स्टेट एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लिपिक), असिस्टेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, जूनियर मैनेजर सहित अन्य 387 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 17 अक्टूबर 2023 अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट लिपिक के (18) पद, सुरक्षा प्रहरी के (43) पद, ब्रांच मैनेजर के (10) पद, चालक के (13) पद, परिचालक के (14) पद,

स्टाफ नर्स जीएनएम के (13) पद, एरिया मैनेजर के (9) पद , असिस्टेंट मैनेजर के (11) पद, रिलेशनशिप मैनेजर के (7) पद, सफाई कर्मचारी के (14) पद, अकाउंटेंट फीमेल के (9) पद, ऑफिस कोऑर्डिनेटर के (6) पद, जूनियर मैनेजर के (12) पद, डिप्टी मैनेजर के (5) पद, पेट्रोल पंप अटेंडेंट के (10) पद, वर्कशॉप सुपरवाइजर के (14) पद, सिक्योरिटी कैप्टन के (9) पद, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के (12) पद, सीनियर असिस्टेंट के (8) पद, प्रोजेक्ट डाटा एनालिसिस के (13) पद, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के (14) पद, जिला सुपरवाइजर के (11) पद, जनरल हेल्पर के (33) पद, आईटीआई आल ट्रेड के (21) पद, सिविल इंजीनियर के (7) पद, जूनियर इंजीनियर के (6) पद, मैकेनिकल इंजीनियर के (4) पद, हॉस्पिटल अटेंडेंट के (10) पद, स्टोर इंचार्ज कम टाइमकीपर के (12) पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के (10) पद, फील्ड मैनेजर के (9) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक रखी गई है, इस भर्ती में आयु की गणना 30 अप्रैल 2023 को आधार मानकर की जाएगी। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 

अभ्यर्थी यहां करें आवेदन

इन पदों के इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थी कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 85808-32076 पर अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पीडीएफ फाइल बनाकर निर्धारित तिथि तक 17 अक्टूबर तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। सभी आवेदनकर्ता को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है। आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी। सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में आठवीं, दसवीं से लेकर मास्टर ऑफ कॉमर्स, बीसीए, एमसीए, डीसीए, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएससी साइंस की डिग्री 50 फ़ीसदी अंकों के साथ होना अनिवार्य होगा। ओबीसी एससी व एसटी के लिए 50 फ़ीसदी वाली शर्त नहीं है। संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना अनिवार्य किया गया है। कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना जरूरी है। कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड द्वारा अभ्यार्थियों का चयन प्रक्रिया केवल मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर ही चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा के आधार पर ही फाइनल चयन किया जाएगा। मुख्य (मेन) लिखित परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी, जिसमें (140) अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे, सभी पदों की लिखित परीक्षा में जिसमें सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी, अंग्रेजी, जनरल हिंदी, जनरल अवेयरनेस, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एबिलिटी, असिएंट हिस्ट्री से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य लिखित परीक्षा में फेल होने वाले उम्मीदवारों को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा। इन पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा ही मान्य होगी, लिखित परीक्षा के आधार पर ही फाइनल चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। जबकि लिखित परीक्षा 22 अक्टूबर 2023 को ली जाएगी। जबकि मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम सभी दैनिक समाचार पत्रों में 26 नवंबर 2023 को घोषित होना है। सिलेक्ट उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र/ जॉइनिंग लेटर भारतीय डाक माध्यम द्वारा अभ्यर्थियों डाक पते के ऊपर भेज दिए जाएंगे। कॉरपोरेशन द्वारा सभी सिलेक्ट उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है।

 

सभी अभ्यर्थियों को नॉलेजमेंट एडमिट कार्ड/ एनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। मुख्य लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। मुख्य लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को (95) अंक लेना अनिवार्य किया गया है। जबकि सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को शुरुआती मासिक वेतनमान स्टाइपेंड 12920/- रुपए से लेकर 33540/- रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा, एवं ट्रैवलिंग एलाउंस, डियरनेस अलाउंस, इपीएफ, जनरल प्रोविडेंट फंड, प्रमोशन, मेडिकल इंश्योरेंस,आदि अन्य भत्ते भी मिलेंगे। यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें अनुबंध समाप्ति के बाद स्थाई तौर पर नियमित किया जाएगा। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए 80914-24066 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *