आवाज ए हिमाचल
15 जनवरी। शुक्रवार सुबह शहर भर में उस समय गंदगी का आलम बन गया जब समस्त सफाई कर्मचारी अपना काम छोड़कर नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। यह कर्मचारी उनके तीन सहयोगियों के साथ हुई मारपीट को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे थे। सुबह से ही यह कर्मचारी अपने काम पर नहीं गए थे। जैसे जैसे बाजार खुलता गया वैसे ही दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे कूड़े कचरे के बड़े-बड़े ढेर नजर आने लगे।
अप्पर बाजार तथा उसके साथ लगती सब्जी मार्केट की हालत तो और भी दयनीय बन चुकी थी।इतना ही नहीं नगर पंचायत कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार के सामने भी हर तरफ कूड़ा कचरा बिखरा हुआ नजर आ रहा था। इसके बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों तथा ठेकेदार श्यामलाल के आग्रह पर एक कमेटी बनाई गई तथा निर्णय लिया गया कि कमेटी मामले को देखेगी और सफाई कर्मचारी पीड़ितों व उनके सहयोगियों को छोड़कर शहर में सफाई आरंभ करेंगे। उसके बाद ही सफाई कर्मियों ने शहर में सफाई आरंभ की। वहीं शाम होते-होते दोनों पक्षों में आपसी सहमति भी बन गई। गौर हो कि लोहड़ी की रात जब कुछ सफाई कर्मी अपनी झुग्गियों में आग सेक रहे थे तब उनके निकट के ही कुछ प्रवासी युवकों ने उन पर मामूली बात को लेकर हमला कर दिया था, जिसमें 3 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे। आरोपियों ने सफाई कर्मियों के बच्चों व महिलाओं के साथ भी मारपीट की थी। इन लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में छिपकर रात बिताई थी। इस संबंध में ठेकेदार श्याम लाल ने बताया कि अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और मामला सुलझा लिया गया है।