आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में हिंदी दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं, विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान काव्य-पाठ और नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता मुख्य रूप से शामिल रहीं। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ संजीवन कटोच ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, और कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रोफेसर अंजली शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज इरफान और इमरान नियाजी ने शहनाई वादन के द्वारा किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. अनीश धीमान, डॉ. अंजली शर्मा ने निभाई। मंच का संचालन प्रोफेसर ऋषभ ने किया। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में बच्चों को हिंदी भाषा में वार्तालाप करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी समृद्ध संस्कृति और संस्कारों की भाषा है। अतः इसे हमें अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन प्रयोग करना चाहिए। उनके अनुसार हिंदी हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर बोली जा रही है। अतः हिंदी बोलने में हमें किसी भी तरह की झिझक व शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए।
काव्य प्रतियोगिता में प्रथम शिवांश, द्वतीय मनन सरोच, तृतीय स्थान पर रोविन राणा रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक ने जबकि द्वतीय स्थान गौरव शर्मा तथा तृतीय स्थान सोनिया थापा ने हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में लक्षिता ने प्रथम जबकि श्रेया ने द्वतीय, आयुषी पठानिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।