: लाडली फाउंडेशन ने मनाया शिक्षक दिवस
आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। हर साल की तरह इस वर्ष में लाडली फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाडली फाउंडेशन जिला कांगड़ा की जिला अध्यक्ष बबीता ओबेरॉय ने बताया कि माता-पिता जन्म देकर इस दुनिया में लाकर आपको अच्छे संस्कार देते हैं और गुरु हमें उचित ज्ञान देकर जीवन में आगे बढ़ने का कार्य करते हैं। गुरु बिन ज्ञान नहीं की परंपरा को बढ़ाते हुए लाडली फाउंडेशन ने आज कला एवं संस्कृति में बहुमूल्य योगदान देने वाली रश्मि नाग को सम्मानित किया। रश्मि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। अपनी चित्रकला का प्रदर्शन वह जिला कुल्लू के नगर में एवं जिला शिमला के गेयटी थिएटर में शिमला में कर चुकी है। जिला अध्यक्ष बबीता ओबेरॉय एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना पठानिया ने उन्हें समृति चिन्ह, हिमाचली टोपी एवं हिमाचली शाल देकर सम्मानित किया।
इस उपलक्ष में सुरेखा जमवाल, रेनू साही ,प्रवीण मेहता, मोनिका मधु पठानिया, सिमी, रक्षा शर्मा ,खुशबू हिमानी, रंजना, गुलशन जमवाल इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सायाश, जपजी, अनहद, इवशीं इत्यादि बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।