आवाज़ ए हिमाचल
मनाली (कुल्लू)। एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने मंगलवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन को बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मनाली से कुल्लू तक एनएचएआई को हुए नुकसान का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत में यादव ने भरोसा दिलाया कि 15 अक्तूबर तक मनाली-मंडी फोरलेन को हर हाल में वाहन योग्य बनाया जाएगा, ताकि लोगों को तुरंत राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि फोरलेन को लेकर स्थायी समाधान निकालने के लिए आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों की समस्याओं को भी सुना और समाधान का भरोसा दिया। इससे पहले वे हवाई मार्ग से सुबह शिमला पहुंचे। यहां से हेलिकाप्टर के माध्यम से पंडोह, कैंची मोड़ में भूस्खलन से हुए नुकसान का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद वे हेलिकाप्टर से मनाली स्थित सासे हेलीपेड पहुंचे।