आवाज़ ए हिमाचल
बद्दी। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार लोगों को सिर्फ़ घर ही नहीं, बल्कि प्र्याप्त ज़मीन भी दे, ताकि आशियाने के साथ-साथ लोगों के रोजग़ार का संकट भी दूर हो सके। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है, आपदा प्रभावितों के लिए 6000 घर बनाने की मंज़ूरी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से आग्रह है कि जल्दी से जल्दी सारी प्रक्रिया पूरी करे, जिससे लोग फिर से अपना आशियाना खड़ा कर सकें। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये शब्द दून विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए कहे। पूर्व सीएम ने भटोली कलां और साईं के आपदा राहत शिविरों का दौरा कर वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि दून विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सील, सनोणी और घरेड़ गाँव के लोगों को साई स्थित आपदा राहत शिविर में रखा गया है जबकि भटोली कला के गुरुद्वारा साहिब में नवांनगर और टिक्कर लोगों को रखा गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक नगरी बद्दी में बारिश की वजह से भारी नुक़सान हुआ है, लोगों के घर, फसलें और खेत बर्बाद हो गए, आजीविका का साधन भी छिन गया। इस मौक़े पर दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, पूर्व विधायक विनोद चंदेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।