आवाज़ ए हिमाचल
केशव, शाहपुर। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में रात से दोपहर तक लगातार बारिश होती रही इस दौरान कई जगह भूस्खलन हुआ और सड़क मार्ग भी बाधित हुए हैं। रात को हुए भूस्खलन के कारण छतड़ी-महाड़ रोड भी बंद हो गया है। सड़क पर मालवा आने के कारण वाहनों का आवागमन रुक गया है। महाड़ गांव के लोगों को अब शाहपुर पहुंचने जाने के लिए हरनेरा से होकर जाना पड़ रहा है।
इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत क्यारी के गांव महाड़ में एक भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण प्रीतम कुमार के घर को खतरा पैदा हो गया है।
भूस्खलन के कारण मलबा आंगन तक पहुंच गया है और घर में लगातार पानी का रिसाव भी हो रहा है। प्रीतम चंद ने प्रशासन से मांग की है कि उनके घर के साथ बाउंड्री वाल लगाई जाए, ताकि घर को कोई खतरा न हो।
वहीं, इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग मंडल शाहपुर के अधिकारियों का कहना है कि सड़कों को बहाल करने के लिए मशीन और मजदूर भेज दिए हैं जल्द ही सड़क खोल दी जाएगी।