आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, 32 मील। पिछले कल भारी बारिश होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पठानकोट मंडी 32 मील के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा नीचे सड़क पर आ गया था, जिस कारण सात या आठ घण्टे बाधित रहा बड़ी मशक्त के बाद गाड़ियों रोड खोला गया। प्रशासनिक आदेशों के बाद आज भी NHAI के अधिकारी, कंस्ट्रक्शन कंपनी मौके पर मौजूद रहे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी राजकुमार अपनी टीम सहित मौके पर मौजूद रहे, जिसमे राजकुमार ने बताया कि पहाड़ी से रुक रुक कर मलबा नीचे सड़क पर आ रहा है और जाम लगने की दशा में ट्रैफिक को वाया जोल, घटनालू, त्रिलोकपुर, बाडा व भाली से भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक पहाड़ी से मलबा दरकना बन्द नही होगा तब तक पुलिस विभाग मौके पर ही मौजूद रहेगा। उन्होंने बारिश में लोगों से सफर न करने की अपील की और अपने परिवार का ध्यान रखने का आह्वान किया।