दो करोड़ स्कॉलरशिप
आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। राष्ट्रीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर का एमएससी (भौतिकी) का छात्र दीपक भारद्वाज ब्रिस्टल विश्वविद्यालय से पीएचडी करेगा। दीपक भारद्वाज को अमरीका में पीएचडी करने के लिए ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में क्वांटम इंजीनियरिंग सीडीटी अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया है। उन्हें पीएचडी करने के लिए दो करोड़ का वजीफा दिया जाएगा। दीपक भारद्वाज पानीपत के रहने वाले हैं।
उन्होंने क्वांटम इंजीनियरिंग में अपनी पो्रपोजल ब्रिस्टल विश्वविद्यालय को भेजी थी। इस प्रोपोजल को स्वीकार किया गया है तथा वह क्वांटम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही शोध कार्य करेंगे। चार साल की पीएचडी के दौरान उन्हें दो करोड़ से अधिक की स्कॉलरशिप मिलेगी तथा ट्यूशन फीस पूरी तरह माफ होगी। दीपक भारद्वाज प्रो. जॉर्ज बैरेटो की देखरेख में क्वांटम इंजीनियरिंग में शोध शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से शुरू करेंगे। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डा. अर्चना संतोष नानोटी, भौतिकी और फोटोनिक्स विभाग के विभाग प्रमुख डा. कुलदीप कुमार शर्मा और संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने छात्र दीपक भारद्वाज को बधाई दी है।