आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के एक समाजसेवी संगठन इन्नरव्हील क्लब परवाणू प्रगति द्वारा सेक्टर 6 में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्लब द्वारा समाज को प्रकृति के साथ छेड़छाड़ ना करने का सन्देश दिया। इस दौरान अध्यक्ष आभा अग्रवाल के साथ सचिव सपना गांगटा, संपादक रीतू प्रभाकर और गौरजा बांटा उपस्थित रहीं। इन्नरव्हील क्लब प्रगति की अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा की हमारे क्लब द्वारा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और प्रदूषण मुक्त वातावरण की दिशा में एक छोटे से योगदान के लिए वृक्षारोपण किया। जिसमें क्लब ने मिलकर विभिन्न विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
आभा अग्रवाल ने कहा की पेड़ों को बचाना बहुत जरूरी है, पेड़ लगाने से पृथ्वी के हरे आवरण को बढ़ाने में मदद मिलती है साथ ही पर्यावरण में सुधार होता है।