छूटे लाभार्थियों का होगा टीकाकरण
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। हेल्थ ब्लॉक धर्मपुर जिला सोलन मे इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इसके अंतर्गत पिछले अभियान से छूट गए लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान तीन चरणों मे संपन्न होगा। खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर जिला सोलन डॉ कविता शर्मा ने बताया कि इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत तीन राउंड होंगे, जिसमें 7 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 प्रथम राउंड होगा। 11 सितंबर 2023 से 16 सितंबर 2023 तक दूसरा राउंड होगा, जबकि 9 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक तृतीय राउंड होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिन लाभार्थियों के टीकाकरण की खुराक छूट गई है उनको टीकाकरण करना है। जिनका टीकाकरण होगा उनको पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा, जो कि आशा स्वास्थ्य कर्ता के माध्यम से होगा। आशा वर्कर घर-घर जाकर सर्वे करेंगे व ड्यूलिस्ट बनाएंगे। वे एक दिन में 25 से 30 घर का सर्वे करेंगे। जब आशा सर्वे करेंगे तो जिस घर घर जाकर तिथि सहित मार्क करेंगे। मेडिकल ऑफिसर, आशा कोऑर्डिनेटर सुपरवाइजर सर्वे को सुपरवाइज करेंगे।
डॉ कविता शर्मा ने बताया की आशा सर्वे के द्वारा बनाई गई ड्यू लिस्ट मध्य जुलाई 2023 तक अपने-अपने हैल्थ वैलनेस केंद्रों में सबमिट करेंगे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता व सीएचओ प्लान बनाएंगे तथा मेडिकल ब्लॉक धर्मपुर में सबमिट करेंगे। जिन लाभार्थियों को जीरो से 5 वर्ष तक कवर करना है, उनकी जन्मतिथि 6 अगस्त 2018 तक होना अनिवार्य है। इस कार्यक्रम में सभी हाई रिस्क क्षेत्र कवर किए जाने का टारगेट रखा गया है।