आवाज ए हिमाचल
9 जनवरी। जोगेंद्रनगर की 66 मेगावाट पन विद्युत बस्सी परियोजना के वरिषठ सहायक 45 वर्षीय रमेश कुमार निवासी टिक्कर जोगेंद्रनगर की शुक्रवार को मौत हो गई। शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को दे दिया गया है। आज उनका पैतृक गांव के श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मामले पर जोगेंदर नगर पुलिस ने जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
मृतक रमेश कुमार गत शुक्रवार अपनी सेवा में मौजूद थे। अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें सिविल अस्पताल पंहुचाया गया, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि की है। बस्सी परियोजना में कार्यरत रमेश कुमार दो साल पहले ही वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हुए थे। वह अपने बुजुर्ग माता पिता, पत्नी, भाई और बेटा-बेटी का पालन पोषण कर रहे थे। रमेश कुमार की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पडा है। बस्सी परियोजना के आरई सूरज ठाकुर ने उनकी मौत पर दुख जताया है। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया छानबीन जारी हैं। शव स्वजनों को सौंप दिया है।