आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। प्रतिबंध के बावजूद कई जगहों पर मछलियों के अवैध शिकार की शिकायतें मत्स्य विभाग को मिली हैं। शिकायत मत्स्य विभाग हमीरपुर को मिलने के बाद कार्रवाई के लिए टीमें फील्ड में उतारी गई हैं। टीमें न सिर्फ खड्डों का निरीक्षण करेंगी बल्कि होटल व ढाबों की भी चैकिंग की जाएगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि मछलियों का अवैध शिकार नहीं हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मछलियों का शिकार बच्चे कर रहेे हैं।
खड्डों में उतरकर बच्चे मछलियों के शिकार को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी शिकायत मिलने के बाद अब मत्स्य विभाग ने एक नया फैसला लिया है। यदि बच्चे मछलियों का शिकार करता हुए पाए जाते हैं तो खामियाजा परिजनों को भुगतना होगा। बच्चे द्वारा मछली का शिकार करने पर जुर्माना राशि उसके परिजनों से वसूली जाएगी। जाहिर है कि 16 जून से लेकर 15 अगस्त तक मछलियों के शिकार पर पूरी तरह प्रतिबंध लग चुका हैं। इस समयावधि के दौरान मछलियों को प्रजनन होता है।