आवाज ए हिमाचल
8 जनवरी। पौंग बांध में फैले बर्ड फ्लू की स्थिति के आकलन को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मिनी सचिवालय में वन विभाग, पशु पालन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पौंग बांध में बर्ड फ्लू को लेकर मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक के बाद अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि चिंता का विषय है कि नया वायरस विदेशी परिंदों के माध्यम से पौंग डैम में पाया है। यह चिंता का विषय है। कुछ परिंदे मरे हैं, विभाग ने इसकी जांच की है, सैंपलों की जांच की जा रही है। जांच में पाया कि बर्ड फ्लू का एच-5एन-1 वायरस तेजी से पक्षिोयं में फैलता है अौर इसकी मृत्युदर भी अधिक है। तुरंत जिला प्रशासन को वन विभाग व पशुपालन विभाग को इस सारी स्थिति को हैंडल करने के लिए अादेश दिए।
55 पशुपालन व 10 वाइल्ड लाइफ की टीमें काम कर ही हैं। दस किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलेंस जोन बनाया है। पालतू पशु भी न जाएं अौर लावारिस पशु न जाएं, इसके लिए मैकेनिजम डेवेलप करने के लिए प्रशासन को कहा है। पशु में कितना फैलता है अौर अादमी को यह वायरस कितना प्रभावित करता है इस पर अभी जानकारी अानी है। लेकिन कहा जाता है कि अादमी को यह वायरस हो तो खतरनाक है। सारी स्थितियों को जानने के लिए पशुपालन, वन विभाग, वन्य प्राणी व जिला प्रशासन विभाग मिलकर काम कर रहा है।