आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में प्रदेश के हिस्से 2800 करोड़ रुपए आने वाले हैं। इस धनराशि से प्रदेश में 2400 किलोमीटर सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। यह बात लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों का जाल बिछेगा। जिन क्षेत्रों में अभी तक सडक़ें नहीं पहुंच पाई हैं, वहां आवाजाही आसान होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में बजट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मुख्य मंजूरी मिलते ही सडक़ों के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को सैंज में पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण मौके पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के इस बजट से ग्रामीण सडक़ों के सुधार में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि अप्पर शिमला में इस बजट का बड़ा हिस्सा खर्च किया जाएगा। 78 करोड़ रुपए ठियोग और कुमारसैन में ही खर्च होंगे। इनमें कुमारसैन कि 28 करोड़ रुपए की दो सडक़ों को इस योजना में डाला गया है। इसके अतिरिक्त ठियोग की फागू-चियोग-सैंज सडक़ को इस योजना के तहत 30 करोड़ रुपए से अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुमारसैन खंड में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना चरण एक और दो के तहत 20 करोड़ रुपए के कार्य चल रहे हैं और जल्द ही इस योजना का तीसरा चरण शुरू होने वाला है।