आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू शहर की साक्षी कोछर देश में सबसे कम उम्र की पायलट बनी हैं। 30 मई, 2005 को शहर के व्यापारी परिवार में जन्मी साक्षी कोछर का बचपन से ही पायलट बनाने का सपना था। परिवार के सदस्यों ने इसका सपना पूरा करने में साथ दिया। साक्षी ने 10वीं की पढ़ाई परवाणू से पूरी कर 12वीं की पढ़ाई सरकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ से की। साक्षी ने 10 वर्ष की उम्र में पायलट बनने का मन बना लिया था परंतु विदेश से पायलट की ट्रेनिंग लेने का खर्च लगभग 70 लाख रुपए था।
पिता ने साक्षी को 12वीं के बाद स्काई लाइन एवीएशन क्लब मुंबई में कमर्शियल पायलट लाइसैंस लेने की ट्रेलिंग के लिए भेजा। 4 महीने की इनिशियल थ्योरी ट्रेनिंग के बाद एवीएशन क्लब ने साक्षी को यूएसए नामित प्रशिक्षण केंद्र के साथ उन्नत उड़ान प्रशिक्षण के लिए डैप्युट किया। यूएसए में साढ़े 7 महीने की ट्रेनिंग के बाद साक्षी ने अपने लक्ष्य को पाने में कामयाबी हासिल की और 18 वर्ष की होने पर कमर्शियल पायलट लाइसैंस हासिल कर देश की सबसे कम उम्र की सीपीएल होल्डर बनने का गौरव प्राप्त किया। इससे पहले यह गौरव सूरत की मैत्री पटेल के नाम था।