आवाज़ ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, तंगरोटी(शाहपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तंगरोटी में वीरवार को नशा निवारण भारत मुक्त अभियान एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर छात्र एवं छात्राओं ने रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल रोमा सोहल ने बच्चों से आह्वान किया कि जीवन बचाना है तो नशे से दूर रहना है।आज की युवा पीढ़ी नशे के चुंगल में फंसती जा रही है, जोकि बहुत दुखद विषय है। हम सभी को नशे से दूर रहने की जरूरत है और समाज में सभी को इस बुराई के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। तभी हम अपना संदेश देने में सफल हो सकते हैं। स्कूली छात्रों से कहा कि वह गुटका, खैनी, नशीले पदार्थों से हमेशा दूरी रखें। पढ़ाई की तरफ ध्यान दें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।
रैली के दौरान बच्चों ने अपने हाथों से पोस्टर बनाए। पेंटिंग भी बनाई। इसके अलावा नशा निवारण पर स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षक अंजना मनकोटिया, चंद्रमोहन,अर्चना महाजन, रामकुमार, नलिनी, सीमा, ममता मौजूद रहे।