आवाज़ ए हिमाचल
6 जनवरी। राज्य में संक्रमण से एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है, जबकि संक्रमण से चार मरीजों ने दम तोड़ा है। शिमला से दो, चंबा और मंडी से एक-एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। डेथ रेट भी 1.6 फीसदी पर अटका हुआ है। 938 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें शिमला में 260 हुई हैं, जबकि 24 नए मामले भी सामने आए हैं।
मंगलवार को 188 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। सबसे ज्यादा मरीज सोलन में ठीक हुए हैं। यहां एक साथ 100 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। अन्य जिलों से भी संक्रमित लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य में 1478 रह गई है। सात जिलों में एक्टिव मरीज 100 से कम हो गए हैं। तीन जिलों में एक्टिव मरीज 200 से कम हैं, जबकि मंडी, कांगड़ा में एक्टिव मरीज 300 से ज्यादा हैं।
रिकवरी रेट 95.60 फीसदी पहुंच गया है। लगातार राज्य में कोरोना से स्थिति ठीक होती जा रही है। ऐसे में सरकार ने भी अब लोगों को राहत देना शुरू कर दिया है। शिमला में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, यहां 260 मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके बाद कांगड़ा में 191 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
कुल्लू में मौतें थमी हैं, यहां 82 मरीजों की मौत हुई है। अभी तक 55 हजार 832 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 53 हजार 368 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग लगातार सैंपलिंग बढ़ा रहा है। अभी तक आठ लाख चार हजार 775 के सैंपल जांच चुका है, इनमें से सात लाख 45 हजार 645 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।