आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
05 जनवरी।हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगनमोहन ने कहा कि
हिमाचल में हैंडबाल का बहुत नाम है तथा इसी खेल ने देश को बड़े-बड़े दिग्गज स्टार खिलाड़ी दिए हैं। ऐसे में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी द्वारा नई पौध को.तैयार करने में निभाई जा रही कार्यशेली समाज में अनुकरणीय उदाहरण।प्रस्तुत करती है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन चौधरी और स्नेह
लता तथा उनकी सारी टीम बधाई की पात्र हैं। मंगलवार का दिन बिलासपुर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। यहां पर मोरसिंघी हैंडबाल
अकादमी द्वारा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए विषेश कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। वहीं उन्होंने कहा कि
हैंडबाल खेल के क्रेज को देखते हुए शीघ्र ही हैंडबॉल प्रीमियम लीग का
आयोजन भी होगा जिसमें देश भर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इसके लिए कसरत शुरू की जा चुकी है लेकिन कोविड-19 के कारण
कुछ रूकावटें आ रही हैें लेकिन माहौल दरूस्त होते ही हैंडबाल लीग अवश्य
होगी। इस मौके पर आयोजकोें द्वारा भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष
उपाध्यक्ष एवं एडमिन डा, आनदेश्वर पांडे, कोषाध्यक्ष हैंडबाल संघ, चीफ
कोच मोहेंद्र पाल, संयुक्त सचिव इंस्पेक्टर कुलविंद्र सिंह, चंडीगढ़
हैंडबाल एसोसिएशन के सचिव,ऊना हैंडबाल संघ के अध्यक्ष रेहान दूबे, सचिव।मुनीष राणा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुष्पेंद्र।चैहान सेवानिवृत
प्रिंसीपल, धर्म सिंह चौहान ,सेवानिवृत डायरेक्टर स्पोर्टस, ज्ञान सिंह
चैहान, शहजाद सिंह चैहान सेवानिवृत एसडीओ, सचिन चैधरी, स्नेहलता,
हैंडबाल खिलाड़ी रणदीप ठाकुर कानूनी सलाहार हिमाचल हैंडबाल संघ,दीपक।ठाकुर, सतेंद्र राणा, हैंडबाल कोच अशोक गौतम, सुनील कुमार, प्रेम सिंह और
कर्ण चंदेल आदि मौजूद थे।